ख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मध्यप्रदेश दौरे पर, मंडला में ‘आदि उत्सव 2025’ में होंगे शामिल, जानें मिनट 2 मिनट शेड्यूल…

Spread the love

रायपुर, 4 मई 2025 :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज मध्यप्रदेश के मण्डला जिले के रामनगर में आयोजित ‘आदि उत्सव 2025’ में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। वे सुबह 11:30 बजे अपने निवास, सिविल लाइन, रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और 11:35 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर पहुँचेंगे, जहाँ से वे हेलीकॉप्टर द्वारा मण्डला के लिए उड़ान भरेंगे।

करीब 12:30 बजे उनका हेलीकॉप्टर ग्राम चौगान, रामनगर स्थित हेलीपैड पर उतरेगा, जहाँ से वे कार द्वारा रामनगर फोर्ट जाएंगे। वहां दोपहर 12:40 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित ‘आदि उत्सव 2025’ में वे भाग लेंगे और आदिवासी कला, संस्कृति व परंपराओं का सम्मान करते हुए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराएंगे।

कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री 2:30 बजे रामनगर फोर्ट से कार द्वारा रवाना होंगे और 2:40 बजे चौगान हेलीपैड पहुँचेंगे, जहाँ से वे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर लौटेंगे।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 3:35 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर पहुँचेगा, जहाँ से वे कार द्वारा अपने निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।

वे 3:40 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे। दिनांक 4 मई 2025 के शेष कार्यक्रमों की जानकारी पृथक से जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *