Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई क्षेत्रों में बारिश और आंधी का अलर्ट

Spread the love

रायपुर। प्रदेश में मौसम में बदलाव होने से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। बीते 1 मई को आए आंधी-तूफान के बाद 3 मई को बेमौसम बरसात हुई। बारिश और आंधी तूफान के कारण मौसम में हल्की ठंडक आ गई है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने और अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर अति हल्की से हल्की वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान  बिलासपुर में  40 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान दुर्ग में 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर पाकिस्तान और उससे लगे क्षेत्र में 3.1 किलोमिटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक एक पश्चिमी विक्षोभ फैला हुआ है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व राजस्थान से उत्तर दक्षिण तमिलनाडु तक गुजरात, महाराष्ट्र, अंदरूनी कर्नाटक होते हुए, 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण राजस्थान से उत्तर उड़ीसा तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है।

3dnok4mo_weather-news_625x300_13_April_25

इस मौसमी प्रणालियों से आज प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा (40-50 kmph), गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

CG Weather Update : कई जिलों में गरज-चमक और आंधी की चेतावनी

छत्तीसगढ़ के 9 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा, आंधी (40-60 KMPH) की संभावना जताई गई है। वहीं सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के आसार है।

रायपुर में आज का मौसम

रायपुर शहर में आज मौसम आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *