रामकुमार भारद्वाज
फरसगांव :- कोंडागांव जिले के ग्राम मांडोकी खरगांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक देव मेले का आयोजन किया गया था, जहां इस मेले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हीरासिंह नेताम भी शामिल हुए। इस मेले में मांडोकी खरगांव के साथ-साथ आसपास गांव के देवी देवताओं का आगमन हुआ, सभी देवी-देवताओं ने मेला स्थल की परिक्रमा कर मेला को संपन्न किया। वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष हीरासिंह नेताम ने परिक्रमा कर रहे देवी-देवताओं पर पुष्प की वर्षा कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की । वहीं मेला देखने आये हुए लोगों के लिए रात्रि में लोक संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन मेला समिति के द्वारा किया गया था । जिला पंचायत उपाध्यक्ष हीरासिंह नेताम ने कहा बस्तर में अभी मेला मड़ई की धुम है, गांव के लोग परिवार व सगा सम्बन्धीयो से मेल मुलाक़ात करने के गांव में हर साल देव मेला का आयोजन करवाते है और अपने महमानों को मेले में आने के लिये आमंत्रण देते है, मांडोकी खरगांव का वार्षिक मेला क्षेत्र का ये आख़री और बड़ा मेला होता है जिसके चलते भारी संख्या में आसपास के लोंग पहुंचते है।
इस दौरान ग्राम के सरपंच शांति नेताम, उप सरपंच साजन मरकाम, जनपद सदस्य रायसिंग सलाम, मेला समिति अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष दयाराम नेताम, बजनाथ मरकाम, रुपसिंह नेताम, संतु नेताम, ग्राम के गायता पटेल, वरिष्ठजन समस्त मेला समिति सदस्य व ग्रामवासी शामिल रहे ।