वक्फ बोर्ड का एक्शन: फर्जी रजिस्‍ट्री और अवैध कब्‍जे वाले 400 लोगों को भेजा नोटिस,जाने मामला…

Spread the love

रायपुर :- छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने प्रदेशभर में वक्फ संपत्तियों (Waqf Board Property) को लेकर बड़ा कदम उठाया है। 500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति पर फर्जी रजिस्ट्री और अवैध कब्जे के मामलों में करीब 400 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। राजधानी रायपुर के प्रमुख व्यापारियों समेत कई लोग इस कार्रवाई की जद में आ गए हैं।

रायपुर के मालवीय रोड स्थित कई प्रतिष्ठित दुकानों के संचालकों को वक्फ बोर्ड ने नोटिस भेजा है। लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक्स, एवन बेकरी, सुप्रीम फुटवियर, पगारिया ज्वेलर्स, महेश रूई भंडार, मो. साजिद (सिविल लाइन), और मिर्जा बेग सहित एक दर्जन से ज्यादा नाम इस सूची में शामिल हैं। इन सभी पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा करने या फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने का आरोप है।

किराया दो या बेदखली कर देंगे: वक्‍फ

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा है कि वक्फ संपत्तियों पर काबिज सभी व्यक्तियों (Waqf Board Property) को 21 दिनों के भीतर किराया अनुबंध पर सहमत होना होगा। जो व्यक्ति तय समयसीमा में किराया देने को तैयार होंगे, उनके साथ अनुबंध किया जाएगा। जो नहीं मानेंगे, उन्हें संपत्ति से बेदखल कर दिया जाएगा

किराया दरें कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वक्फ की संपत्तियों (Waqf Board Property) पर किसी भी हाल में अवैध कब्जा नहीं रहने दिया जाएगा। किराया दरें कलेक्‍टर गाइडलाइन के अनुसार तय की जाएगी। वक्फ अध्यक्ष ने बताया कि नोटिस जारी करने से पहले सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई है। उन्होंने दावा किया कि जिन लोगों का कहना है कि संपत्ति वक्फ की नहीं है, उनका तर्क पूरी तरह गलत है। फर्जी रजिस्ट्री कर संपत्तियों को बेचा गया है, जबकि अधिकांश कब्जेदार खुद कभी किराएदार रहे हैं।

वक्फ संपत्तियों पर सर्वे से क्‍या हुआ असर?

नई वक्फ नीति और केंद्र सरकार द्वारा कराए जा रहे सर्वे के तहत छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इस सर्वे में सामने आया है कि 500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां फर्जी रजिस्ट्री या अवैध कब्जे में हैं। इस तथ्य के आधार पर वक्फ बोर्ड ने पूरे प्रदेश में कार्रवाई तेज कर दी है।

प्रदेश में वक्फ संपत्तियों का ब्योरा

रायपुर: 832 संपत्तियां

बिलासपुर: 1401 संपत्तियां

दुर्ग: 125 संपत्तियां

बस्तर: 55 संपत्तियां

कोरबा: 44 संपत्तियां

राजनांदगांव: 300 संपत्तियां

धमतरी: 312 संपत्तियां

गरियाबंद: 943 संपत्तियां

सरगुजा: 226 संपत्तियां

सूरजपुर: 354 संपत्तियां

प्रदेश में कुल मिलाकर 5,000 से अधिक वक्फ संपत्तियां पंजीकृत हैं, जिनका संरक्षण वक्फ बोर्ड की प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *