बृजमोहन अग्रवाल ने CM साय को फिर लिखा पत्र, भीषण गर्मी में स्कूल चलने पर जतायी चिंता, कहां 43 डिग्री तापमान में अब तो स्कूल….!

Spread the love

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बढ़ती भीषण गर्मी के बावजूद स्कूलों के संचालन को लेकर अब सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर सहित प्रदेश में बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश तत्काल घोषित करने की बात कही है। आपको बता दे इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था और पुलिस के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।

गौरतलब है कि अप्रैल महीने में ही छत्तीसगढ़ की राजधानी सहित कई जिलों का तापमान 43 से 44 डिग्री पर पहुंच गया है। सुबह 10 बजें के बाद ही गर्म हवा चलने के कारण आम जन जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में स्कूलों के संचालन को लेकर पहले ही पैरेेंट्स एसोसिएशन, शिक्षक संघ के साथ ही कांग्रेस ने सरकार से तत्काल ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की है। सरकार के समक्ष स्कूलों में गर्मी छुट्टी घोषित करने को लेकर लगातार आ रहे इन मांगो के बीच आज रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल का पत्र सामने आया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लिखे इस पत्र में बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में बढ़ती भीषण गमी का जिक्र किया है। उन्होने लिखा है कि प्रदेश में अप्रैल माह में ही 43 डिग्री तापमान चला गया है। ऐसे में इस तपती गर्मी में स्कूलों का संचालन किसी भी परिस्थिति में उपयुक्त प्रतीत नही होता है। पत्र में बृजमोहन अग्रवाल ने इस बात का भी जिक्र किया है कि पूर्व के वर्षो में भी भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल में समय से पूर्व ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि स्कूल में पढ़ने वाले छोट बच्चों को भीषण गर्मी से राहत देेने के लिए तत्काल ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा के लिए निवेदन किया है। उधर बृजमोहन अग्रवाल के पत्र लिखने के कुछ घंटे बाद ही शाम को शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी कर दिया गया। सरकार के इस फैसले के बाद स्कूली छात्रों के साथ ही अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *