बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। पारा लगातार चढ़ता जा रहा है और सड़क पर खड़ा रहना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं लग रहा। खासतौर पर ट्रैफिक सिग्नल पर रुकना अब सिर पर सूरज लेकर खड़े रहने जैसा अनुभव दे रहा है।
इन्हीं हालातों को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने गर्मी में राहत देने के लिए एक बेहद मानवीय और संवेदनशील फैसला लिया है। अब शहर के ट्रैफिक सिग्नल दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखे जाएंगे। यह व्यवस्था गर्मी के इन विकराल दिनों में तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
ट्रैफिक सिग्नल बंद, पुलिस मुस्तैद
शहरवासियों को बड़ी राहत
ट्रैफिक सिग्नल बंद, पुलिस मुस्तैद
बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। इस फैसले का मकसद उन आम लोगों को राहत देना है, जो गर्मी के समय ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े रहकर परेशान होते हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे ने बताया कि सिग्नल बंद रहने के दौरान भी ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौराहों पर यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। अगर किसी स्थान पर यातायात अव्यवस्था उत्पन्न होती है, तो ज़रूरत के मुताबिक वहां ट्रैफिक सिग्नल को तत्काल चालू किया जाएगा।
शहरवासियों को बड़ी राहत
यह कदम ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखते हुए लोगों को धूप से कुछ राहत देने के लिए उठाया गया है। इस समय बिलासपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में दोपहर के वक्त तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, ऐसे में इस तरह का निर्णय लोगों को बड़ी राहत पहुंचा सकता है।
बिलासपुर पुलिस का यह फैसला ना सिर्फ संवेदनशीलता दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि प्रशासन यदि चाहे तो सामान्य जन की परेशानियों को कम करने के लिए छोटे-छोटे लेकिन असरदार कदम उठा सकता है।