बालोद :शुक्रवार देर रात बालोद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान आडेझर निवासी भूपेश कुमार कोमरे के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य घायलों की पहचान समीर कोमरे और नेमीचंद लोहार के रूप में की गई है।
घटना शुक्रवार रात के समय ग्राम खैरवाही के पास की है, जब तीन दोस्त पावर एक्सएल बाइक पर डौंडी से अपने गांव लौट रहे थे। अचानक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार कार आ गई और उसने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में भूपेश कुमार कोमरे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि समीर और नेमीचंद गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, कार चालक सुरक्षित बताया जा रहा है, लेकिन हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।डौंडी पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।