गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दे पिछले दिनों एसीबी की टीम ने गौरेला तहसील में रेड की कार्रवाई कर राजस्व निरीक्षक को 50 हजार रूपये का रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि ग्राम आंदुल निवासी रंजीत राठौर ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। रंजीत राठौर ने राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन और घनश्याम भारद्वाज पर ज़मीन के बंटवारे, सीमांकन और बेदखली संबंधी काम के लिए उससे 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की शिकायत की थी । शिकायतकर्ता ने राजस्व निरीक्षकों से बातचीत का ऑडियो भी सबूत के तौर पर एसीबी को सौंपा था। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद एसीबी की टीम ने 15 अप्रैल को गौरेला तहसील कार्यालय में छापामार कार्रवाई की गयी। मौके पर एसीबी की टीम ने राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चन्द्रसेन को 50 हजार रूपये का रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
जबकि एसीबी की टीम की कार्रवाई को देख दूसरा राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज मौके से फरार हो गया था। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आरोपी राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन को सस्पेंड कर दिया है। आपको बतादें जीपीएम जिले में एसीबी की यह एक वर्ष के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले जनपद पंचायत गौरेला के लोकपाल को भी एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। फिलहाल एसीबी के बाद कलेक्टर के इस एक्शन से भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।