रायपुर को मिलेंगी दो और हाईटेक लाइब्रेरियां, हर लाइब्रेरी में 500 सीटों की व्यवस्था

Spread the love

रायपुर :-  युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना और उन्हें स्टार्टअप के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ाने देने के लिए निगम प्रशासन ने एक और योजना बनाई है। नालंदा परिसर और मोतीबाग रीडिंग जोन की तर्ज पर दो और हाईटेक लाइब्रेरी की सुविधा युवाओं को मिलेगी। इसके लिए नगर निगम ने दलदल सिवनी और नालंदा परिसर के पीछे जगह तय कर ली है, जिस पर काम शुरू होना है। इन दोनों जगहों पर 500-500 सीटर की व्यवस्था रहेगी।
संबंधित खबरें

इसके साथ ही जयस्तंभ चौक के पास मल्टीलेवल पार्किंग बिल्डिंग, कलेक्ट्रेट पार्किंग बिल्डिंग और नए बस टर्मिनल में चल रहे को-वर्किंग सेंटरों के सीटों को बढ़ाने का भी प्लान है। ताकि मल्टी कंपनियों में युवाओं को ज्यादा अवसर मिले। इन तीनों सेंटरों में स्टार्टअप का प्रशिक्षण लेकर युवा स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। नए बस स्टैंड सेंटर में सुविधाएं बढ़ाने के लिए मीटिंग हॉल का निर्माण भी प्रस्तावित है। ताकि युवाओं के साथ कंपनियों के प्रतिनिधि इस हॉल में मीटिंग कर सकेंगे और अलग-अलग सेक्टर केबारे में उन्हें प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा सके।

आउटर के वार्डों के युवाओं को होगी सुविधा
इसी तरह शहर के आउटर वाले दलदल सिवनी क्षेत्र में नगर निगम की पहली हाईटेक लाइब्रेरी होगी। अभी शहर में जीई रोड और मोतीबाग में दो सेंटर होने से सभी जगहों के युवाओं को पढ़ाई की सुविधा नहीं मिल पाती है। दलदल सिवनी क्षेत्र में बनने से शहर के एक बड़े हिस्से के बच्चों को काफी सुविधा होगी।

नालंदा की तर्ज पर शहर के दो स्थानों पर हाईटेक लाइब्रेरी बनाने के प्लान को महापौर मीनल चौबे ने निगम के बजट में प्रावधान किया है। उस पर अमल किया जाना है। उनका कहना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों की संया बढ़ रही है। ऐसे में नालंदा परिसर का रीडिंग जोन सेंटर में जगह कम पड़ रही है। इसलिए उसी से लगे हुए सेक्टर में एक नई लाइब्रेरी निर्माण का प्लान किया गया है। जगह भी तय कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *