Aaj Ka Panchang, 9 April 2025 : आज चैत्र शुक्ल द्वादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Spread the love

Aaj Ka Panchang 9 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 9 अप्रैल 2025 को  चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और बुधवार है. बुधवार का दिन ज्ञानार्जन के लिए उत्तम होता है. इस दिन कोई नई चीज सीखने या पढ़ने का प्रयास करें. इससे बुद्धि तीव्र होती है व्यक्ति को करियर में सफलता का आशीर्वाद मिलता है. इस दिन हरी रंग की चीजों का दान करने से बुध ग्रह की कृपा प्राप्त होती है.

जिन लोगों को बिजनेस में तरक्की रुक गई है वह बुधवार के दिन अपने शोरूम या कार्यस्थल पर एक लाल कपड़े में 7 कपूर बांधकर मुख्य द्वार पर लटका दें. मान्यता है ऐसा करने पर सारी नेगेटिविटी खत्म हो जाती है और धन आगमन के रास्ते सुलभ होते हैं

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 9 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग,9 अप्रैल 2025 (Panchang 9 April 2025)

तिथि एकादशी(8 अप्रैल 2025, रात 9.12 – 9 अप्रैल 2025, रात 10.55)
पक्ष शुक्ल
वार बुधवार
नक्षत्र मघा
योग गण्ड
राहुकाल दोपहर 12.23 – दोपहर 1.58
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय प्रात: 3.40 – प्रात: 4.34, 10 अप्रैल
दिशा शूल उत्तर
चंद्र राशि सिंह
सूर्य राशि मीन

शुभ मुहूर्त, 9 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 9 April 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त सुबह 7.21 – सुबह 9.05
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 10 अप्रैल

9 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 7.37 – सुबह 9.12
  • गुलिक काल – सुबह 10.58 – दोपहर 12.23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *