CG NEWS : अवैध शराब तस्करी के फरार आरोपी को भानपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

बस्तर: जिले में अवैध शराब बिक्री और तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई के तहत भानपुरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में फरार आरोपी झरेन्द्र मानिकपुरी (32) को गिरफ्तार कर लिया है।

भानपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी झरेन्द्र मानिकपुरी, जो पहले से ही धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत वांछित था, बनियागांव खासपारा में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।

जप्त सामान

अंग्रेजी शराब – गोवा व्हिस्की के 24 पेटी (कुल 1200 नग, 216 बल्क लीटर) जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,62,000/- है।
वाहन – सफेद रंग की स्कॉर्पियो (CG17-LB-4518)।
मोबाइल – ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल फोन।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई कार्रवाई

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के निर्देशन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रवीण भारती के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अमित पद्मशाली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लगातार पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत आज 24 मार्च 2025 को न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया। पुलिस द्वारा मामले में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर विस्तृत जांच जारी है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक श्री अमित पद्मशाली, उपनिरीक्षक शत्रुधन नाग, 20 आरक्षक और सैनिकों की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। भानपुरी थाना पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार हुआ है, जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियानों को तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *