14 लाख के इनामी नक्सली सहित 6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Spread the love

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आइए) के तहत दंतेवाड़ा पुलिस और सीआरपीएफ ने भटके युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार तथा नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाके में लगातार खोले जा रहे सुरक्षा कैंप से बढ़ते दबाव के फलस्वरूप नक्सली संगठन में सक्रिय 14 लाख के इनामी नक्सली 6 नक्सलियों शांति मंडावी पूर्वी बस्तर डिवीजन के कंपनी नंबर 6 की सदस्य, इनामी 8 लाख, सुखराम उर्फ बादल उत्तर सब-जोनल सदस्य, इनामी 3 लाख, प्रकाश उर्फ चिन्ना बैयमपल्ली आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष, इनामी 2 लाख, मुकेश उर्फ कमलू सुंडाम – बैयमपल्ली आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष, मुचाकी सन्नी बुरगुम आरपीसी केएएमएस, एवं जोगा मुड़ाम परलागट्टा संघम सदस्य ने डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है। सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता, स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग और कृषि भूमि जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवन जी सकें। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक दंतेवाड़ा जिले में 221 इनामी सहित कुल 912 नक्सलीआत्मसमर्पण कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *