रायपुर :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अगले महीने से गांवों में चौंपाल लगायेंगे। मुख्यमंत्री का चौपर अचानक किसी गांव में उतरेगा, जहां मुख्यमंत्री ग्रामीणों से मुखातिब होंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। जानकारी के मुताबिक अगले माह से साय सरकार का गांव-गांव का दौरा शुरू हो जायेगा।इस दौरान मुख्यमंत्री योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट की समीक्षा करेंगै। योजनाओं का लाभ मिल रहा कि नहीं? ज़मीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन कितना हुआ? लोगों की किन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ? उनके क्षेत्र में जनप्रतिनिधि कितना काम कर रहे हैं? तमाम मुद्दों पर मुख्यमंत्री विस्तार से चर्चा करेंगे।
इस दौरान मंत्री, विधायक और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान मौक़े पर ही लोगों की समस्याएं सुनी जायेगी। मुख्यमंत्री मौके पर ही समस्या का निराकरण करने विभागों के अफसरों को निर्देश देंगे।
इधर, गांवों में लगने जा रहे चौपाल पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आयी है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि बहुत अच्छा करना चाहिए, अवसर मिला है काम करना चाहिए। जितना ज़्यादा हो सके विकास का काम करना चाहिए। सब छोड़कर केवल शराब पिलाने की प्लानिंग कर रहे तो यह विकास का पैमाना नहीं है।