बजट सत्र का आज 14वां दिन, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा…

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 14वां दिन है, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विधायकों के सवालों के जवाब देंगे. डिप्टी सीएम अरुण साव सदन में विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे

उप अभियंता पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग डिग्री धारकों को वंचित रखने का मामला सदन में उठेगा. इस पर नेता प्रतिपक्ष और विधायक राजेश मूणत डिप्टी सीएम अरुण साव का ध्यान आकर्षित करेंगे. कीटनाशक दवाइयों की अवैध बिक्री का मुद्दा भी सदन में गूंजेगा. विधायक द्वारकाधीश यादव इस मामले में कृषि मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

राशन दुकानों में अनाज आबंटन से जुड़ा मामला उठेगा, जिसे विधायक अजय चंद्राकर सदन में रखेंगे. डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री ओपी चौधरी की अनुदान मांगों पर विस्तृत चर्चा होगी. विधायक धर्मजीत सिंह और भईया लाल राजवाड़े आज प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे.

आज विधानसभा का घेराव करेंगे 11,000 पंचायत सचिव

प्रदेश के 11,000 पंचायत सचिव आज विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार पंचायत सचिवों का शासकीयकरण करे, जिसे लेकर वे लंबे समय से आंदोलनरत हैं. इससे पहले पंचायत सचिवों ने ब्लॉक मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था और अब 1 अप्रैल को मंत्रालय घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं.

सीएम साय के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उनके मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आलाकमान से चर्चा करने की संभावना जताई जा रही है. मुख्यमंत्री साय ने कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जहां उन्होंने नक्सलवाद, विकास और पर्यटन के विषय पर चर्चा की. सीएम साय आज पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसके साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम साय शामिल हो सकते हैं.

विधानसभा परिसर में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आज से

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर द्वारा विधानसभा परिसर में तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 18 मार्च से किया जा रहा है. इस शिविर का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे. यह शिविर 18 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा. स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपलब्ध विशेषज्ञ सेवाओं में मेडिसिन विभाग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, नाक, कान एवं गला रोग, चर्म रोग, शल्य रोग, मनोरोग, दंत रोग एवं नेत्र रोग से संबंधित बीमारियों का परीक्षण किया जाएगा. शिविर में सोनोग्राफी, ई.सी.जी., उच्च रक्तचाप, मधुमेह, समस्त रक्त जांच एवं जनरल चेकअप की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विधानसभा से जुड़े लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, ताकि वे विभिन्न रोगों की जांच और उपचार करा सकें. स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के शुभारंभ के मौके पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल समेत अन्य मंत्रीगण एवं विधायकगण उपस्थित रहेंगे.

6 सूत्रीय मांगों को लेकर भामसं का प्रदर्शन आज

ईपीएस 95 की न्यूनतम पेंशन 5 हजार रुपए तत्काल करने, सार्वजनिक संपत्ति की बिक्री पर रोक लगाने समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ (भामसं) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर रायपुर जिला इकाई द्वारा कल 18 मार्च को प्रदर्शन किया जाएगा. भामसं के जिला मंत्री परमेश्वर कन्नौजे ने बताया कि गुवाहाटी में पिछले दिनों हुई अभा कार्यसमिति की बैठक में पारित प्रस्ताव को लेकर देशभर में मंगलवार को प्रदर्शन किया जाएगा. इसी क्रम में रायपुर में दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा. जिसके पश्चात पैदल मार्च कर कलेक्टर को मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा.

हार की समीक्षा करेगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस, 19 मार्च को PAC बैठक

छत्तीसगढ़ में लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस अब आगामी रणनीति तय करने के लिए समीक्षा बैठक करने जा रही है. 19 मार्च को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश में पार्टी की स्थिति और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में PAC के सदस्य और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तीनों प्रभारी सचिव भी बैठक का हिस्सा होंगे. संभावना है कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *