बिलासपुर । बिलासपुर नगर निगम के महापौर व पार्षदों के शपथग्रहण के बाद अब एमआईसी का गठन कर दिया गया है। नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) का गठन हो गया है, जिसमें 14 सदस्यों को शामिल किया गया है। अनुभवी और वरिष्ठ पार्षदों को विशेष जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिससे नगर निगम के कामकाज में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।
एमआईसी सदस्यों के विभाग इस प्रकार हैं:
🔹 जलकार्य विभाग – केशरी इंगोले
🔹 खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग – साहू श्याम कुमार
🔹 नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग – तिलकराम साहू
🔹 लोक कर्म विभाग – बंधूलाल मौर्य
🔹 सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य – प्रकाश यादव
🔹 संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग – संजय यादव
🔹 अग्निशमन, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग – विजय ताम्रकार
🔹 राजस्व विभाग – रेखा पाण्डेय
🔹 महिला एवं बाल विकास विभाग – संजय सिंह
🔹 गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग – दिनेश देवांगन
🔹 वित्त, लेखा एवं अंकेक्षण विभाग – मोतीलाल गंगवानी
🔹 पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग – कुसुम महाबली कोशले
🔹 शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग – रुपाली गुप्ता
🔹 अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग – सुनीता जगत
पहली बार जोन अध्यक्षों की हुई नियुक्ति!
बिलासपुर नगर निगम ने पहली बार जोन अध्यक्षों की व्यवस्था लागू की है, जिससे वार्डों का प्रबंधन अधिक व्यवस्थित और प्रभावी हो सकेगा
जोन अध्यक्षों के नाम:
🔸 जोन नं. 01 – दिलीप कोरी
🔸 जोन नं. 02 – विजय मरावी
🔸 जोन नं. 03 – मधुबाला टंडन
🔸 जोन नं. 04 – गणेश रजक
🔸 जोन नं. 05 – रंगा नादम
🔸 जोन नं. 06 – एम. श्रीनू
🔸 जोन नं. 07 – रेखा सूर्यवंशी
🔸 जोन नं. 08 – राजेश दूसेजा
नगर निगम प्रशासन की नई पहल से क्या बदलेगा?
इस नए गठन से नगर निगम के कामकाज में गति आने की उम्मीद है। जोन अध्यक्षों की नियुक्ति से क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान तेज़ी से हो सकेगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।