अंबिकापुर । प्यार की दुहाई देकर जिस गर्लफ्रेंड को घर से ले गया, उसी की आशिक ने हैवानियत कर जान ले ली। लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही एक युवती को उसके प्रेमी ने इतनी बेरहमी से पीटा कि सप्ताहभर बाद उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर की सहायता केंद्र पुलिस ने मृतका के परिजनों का बयान दर्ज कर केस डायरी कोरिया पुलिस को सौंप दी है।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती सूरजमनिया कोरिया जिले के गुलियासरई निवासी नारायण सिंह के साथ दो साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। युवती के माता-पिता को भी इस रिश्ते की जानकारी थी।हालांकि, नारायण सिंह शराब का आदी था और इस आदत को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। शराब के नशे में वह कई बार युवती से मारपीट करता था। तंग आकर सूरजमनिया अपने माता-पिता के घर चली गई थी।
झूठे वादे कर फिर बुलाया
करीब एक महीने पहले नारायण सिंह युवती के घर पहुंचा और माफी मांगते हुए साथ चलने की गुहार लगाने लगा। उसने वादा किया कि अब वह शराब को हाथ भी नहीं लगाएगा। प्रेमी की बातों पर भरोसा कर युवती उसके साथ वापस चली गई।
क्रूरता की हद: बेदम पिटाई के बाद इलाज तक नहीं कराया
सप्ताहभर पहले नारायण सिंह ने फिर शराब पीकर घर लौटने के बाद युवती से झगड़ा किया। जब सूरजमनिया ने विरोध किया तो उसने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। युवती की हालत गंभीर हो गई, लेकिन आरोपी ने उसका इलाज तक नहीं कराया। दर्द से तड़पती युवती को उसके ही घर में तिल-तिल कर मरने के लिए छोड़ दिया गया।
मां को फोन कर सुनाई आपबीती
घटना के चार दिन बाद गंभीर हालत में पड़ी सूरजमनिया ने किसी तरह अपनी मां को फोन कर पिटाई की जानकारी दी। बेटी की स्थिति सुनकर माता-पिता तुरंत गुलियासरई पहुंचे और उसे बैकुंठपुर जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी—युवती ने दम तोड़ दिया। मृतका के परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस ने केस डायरी कोरिया पुलिस को भेज दी है। इस घटना ने एक बार फिर से लिव-इन-रिलेशनशिप में सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।