बालोद :- बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देर रात हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अर्जुंदा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक तेलीटोला गांव से फाग प्रतियोगिता देखकर अपने गांव मनकी लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचने से पहले ही उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही अर्जुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मर्चुरी भिजवाया।
मृतकों की पहचान
1. अनिल कुमार साहू (18 वर्ष), पिता खिलेश कुमार साहू
2. पीयूष साहू (17 वर्ष), पिता दिलीप साहू
3. विकास ठाकुर (22 वर्ष), पिता सुखित राम ठाकुर
तीनों युवक ग्राम मनकी के रहने वाले थे। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आज मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।