रायगढ़ : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां कुनकुरी नगर के 15 नंबर वार्ड के बेहरा टोली में झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई है। जानकारी मिलते ही कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर विवेचना में जुट गए है। वहीं मौके पर पार्षद अमन शर्मा सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद है।
बताया जा रहा है कि किसी के द्वारा नवजात शिशु को बाहर से लाकर छोड़ा जाना प्रतीत हो रहा है, फिलहाल पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है, कुनकुरी थाना इलाके के डी.बी. कोना मुक्ति धाम टोंगरी की घटना बताई जा रही है।