धमतरी : जिले के नगरी में हत्या का मामला सामने आया है, यहां छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ले ली है। पूरा मामला नगरी से 2 किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम छिपली की घटना है।
बता दें कि घटना शनिवार रात की है, जहां खाना बनाने को लेकर हुआ दोनों भाई के बीच में हुआ झगड़ा हुआ । झगड़ा इतना बड़ा की दोनों के बीच हाथापाई हुई। जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई बड़े के सर में पत्थर से मारा सिर में चोट लगने से बड़ा भाई घायल हो गया और वहीं पर गिर गया और छोटे भाई को भी चोट आने से इलाज कराने अस्पताल लाया गया, वहीं इलाज करा कर वापस जब घर पहुंचा तो बड़े भाई की स्थिति गंभीर था देख उसे भी रात को नगरी के शासकीय अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छिपली के नवज्योति टिकरापारा की चिंताराम नवरंग का बड़े लड़के कन्हैया लाल नवरंग उम्र 42 साल का छोटे भाई पानेश कुमार नवरंग उम्र 40 साल के साथ झगड़ा हुआ, छोटे भाई ने पत्थर से सिर में मार दिया, जिससे ज्यादा ब्लडिंग होने के कारण बड़े भाई कन्हैया लाल नवरंग का मौत हो गई। नगरी में पोस्टमार्टम होने के बाद पता चला कि सिर में गहरा चोट लगने से काफी खून बहन के चलते मौत हुई है। पुलिस पुलिस जांच जुटी हुई है छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पोस्टमार्टम करने के पश्चात लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है।