रायपुर। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विपक्ष ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर स्थगन लाने का प्रस्ताव रखा। कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से पेयजल की दिक्क़त सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि किसान आज चिंतित है, फसल अभी से सूखने लगे है।
वहीं नेताप्रतिपक्ष चरण दास महंत ने इसी मुद्दे पर कहा कि बिजली कटौती से पूरे प्रदेश के लोग परेशान् है। ग्रामीण क्षे़त्रों के साथ ही कई शहरी क्षे़त्रों में भी घंटो बिजली नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से खासकर के किसानों को दिक्कत हो रही है। किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सदन में स्थगन पर चर्चा कराने की मांग की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।