रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज सोमवार 24 फरवरी 2025 से हो गई है। राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत की गई। राज्यपाल रमेन डेका ने अभिभाषण में कहा कि, 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ में विकास के नए आयाम गढ़े गए। राज्यपाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार विकास करेगी। छत्तीसगढ़ के किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को उचित दाम मिल रहा है। आज बस्तर में नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रही है। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित महापौर विधानसभा पहुंचे। अध्यक्षीय दीर्घा से सभी महापौर विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही देख रहे हैं। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान टोका-टाकी भी हुई। पूर्व CM भूपेश बघेल ने अभिभाषण के दौरान कहा कि, प्रदेश में कोई योजना संचालित नहीं हो रही है। महतारी वंदन छोड़ सभी योजनाएं बंद हो गई है। बैठक के बाद सीएम साय ने बजट को लेकर कहा कि पिछली बार समावेशी बजट से मोदी गारंटी को पूरा किए थे। इस बार ब़जट भी कल्याणकारी और समावेशी होगा। अटल जी के हर संकल्प को सरकार पूरा करेगी। ट्रिपल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में बन गई है। नगरीय और पंचायती क्षेत्रों में विकास काम होंगे। अगला सत्र नए विधानसभा भवन में होगा।