बीजापुर। छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है। प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 27% वोटिंग हो चुकी है। सुबह से ही पोलिंग बूथों में कतार लगी है। मतदाताओं में गजब का उत्साह है। पेंड्रा में बारात निकलने से पहले पोलिंग बूथ पहुंचकर दूल्हे ने वोट डाला। नारायणपुर के फारसागुड़ा में मंत्री केदार कश्यप ने भी मतदान किया है। पेंड्रा में वोटिंग के बाद मतदाताओं को RO-ARO ने पौधा भेंट किया।के बिल्हा, मैनपाट और सूरजपुर में भी लोग कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दुर्ग जिले के पाटन विकास खंड के सेलूद, कौही, अचानपुर, धमना, खुड़मुड़ी में भी मतदान हो रहा है। सुबह से भी मतदान केंद्रों में वोटर्स की लाइन लगी है। यहां बुजुर्गों और दिव्यांगों में भी मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है। सुबह व्हीलचेयर से दिव्यांग महिला मतदान करने पहुंची। मतदाताओं को प्रेरित करती यह तस्वीर है बीजापुर की जहां त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 अंतर्गत द्वितीय चरण में IED ब्लास्ट में घायल जवान अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार के लिए अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचा ।