दंतेवाड़ा।पुलवामा हमले में शहादत पाने वाले वीर सैनिकों की याद में बारसूर में नव युवको ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। एक तरफ जहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बारसूर शहीद चौक में स्थित शहीद स्मारक पर बारसूर के नव युवको ने भारत माता की जय , शहीद जवानों की अमर रहे का नारा लगाते हुए। पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए मोन धारण कर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। साथ ही एक मिनट तक मौन भी रखा। इस मौके पर इकाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र नाग, सहित समाज प्रमुख भूनेश्वर भारद्वाज मौजूद रहे। नरेंद्र नाग ने बताया कि 14 फरवरी को ही पुलवामा आतंकी हमला हुआ था। इसी दिन भारतीय सेना के जवानों ने शहादत मिली थी। कहा कि उनके योगदान को याद रखा जाएगा। भारद्वाज ने भी बताया कि 14 फरवरी को ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता रहा है। इसी दिन भारतीय सेना के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इस मौके पर युवाओं की मौजूदगी रही है।