ND vs ENG 2nd ODI : लंबे समय बाद रोहित शर्मा का चला जादू, जड़ा शानदार शतक,भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

Spread the love

IND vs ENG 2nd ODI : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंद में 119 रन की शानदार पारी खेली.  शुभमन गिल ने भी अर्धशतक लगाया.

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 304 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था. इंग्लैंड के लिए जो रूट और बेन डकेट ने अर्धशतक लगाया, वहीं अंतिम ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन ने भी 41 रनों की तेजतर्रार पारी खेल अपनी टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई.

305 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 15 ओवर में ही टीम का स्कोर 114 तक पहुंचा दिया था. रोहित और गिल के बीच 136 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद श्रेयस अय्यर 44 रन, अक्षर पटेल 41 रन बनाकर नाबाद लौटे और रवींद्र जडेजा ने चौका लगाते हुए भारतीय टीम के लिए विनिंग शॉट लगाया.

टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *