जगदलपुर। जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों की सड़क पर ही तड़त-तड़त कर सांसे थम गयी। तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना का ये मामला परपा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक जगदलपुर में नेशनल हाइवे पर स्थित तेलीमारेंगा के पास ये भीषण हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों युवक बीजापुर से जगदलपुर की तरफ आ रहे थे। तड़के 4 बजे के लगभग अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतना भयंकर था कि बाइक सवार तीनों युवक काफी दूर फेंका गए।
इस भीषण सड़क हादसे में तीनों घायल यवुकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। परपा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नही हो सकी है। बाइक के नंबर के आधार पर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। बाइक सवार युवकों को किस गाड़ी ने टक्कर मारी यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे की मदद से दुर्घटनाकारित अज्ञात वाहन के संबंध में पतासाजी कर रही है।