हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत : बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार 13 और आरोपियों को मिली जमानत, MLA देवेंद्र यादव की रिहाई का रास्ता साफ

Spread the love

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून को हुए हिंसा और तोड़फोड़ की घटना के बाद अब एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट हिंसा और आगजनी केस में 13 और आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ने सोमवार को कुल 25 केसों में 13 आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली। उल्लेखनीय है कि, इससे पहले भी 14 अन्य आरोपियों की भी जमानत उच्च न्यायालय से हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि इसके साथ ही भलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत को लेकर भी अब रास्ता साफ हो गया है। जिनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगी हुई है। दसकी सुनवाई 20 फरवरी को होगी। उसके बाद ही उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है।

जिनको जमानत मिली है उनके नाम इस प्रकार हैं…

1 मोहन राय
2 शुभम चेरियन
3 नारायण बंजारे
4 संतोष बंजारे
5 दिलीप मिरी
6 निक्कू उर्फ नितेश टंडन
7 लोकेश बंजारे
8 मदन लाल
9 कौशल गायकवाड़
10 टिकेश्वर उर्फ पप्पू
11 देवराज बंजारे
12 राहुल चेलक
13 करण जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *