श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर छत्तीसगढ़ी फिल्म मोह अऊ माया का पोस्टर लॉन्च

Spread the love

Chhattisgarhi film Moh au Maya : तिवारी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हॉरर, कॉमेडी, लव स्टोरी, सस्पेंस से भरपूर छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म मोह अऊ माया का पोस्टर श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर आज रिलीज हुआ जिसके डायरेक्टर और स्टोरी हेमंत तिवारी ( राहुल ) किए है। तिवारी का कहना है इस फिल्म में हॉरर ,कॉमेडी, लव स्टोरी, सस्पेंस में बनी है जिसके कलाकार एवरग्रीन विशाल, काजल पांडे, अमन सागर, पुरन किरी, विनायक अग्रवाल, गायत्री निषाद, अंशुल अवस्थी, सनीत स्वामी, लंकेश यादव, शुभम टंडन, प्रवीण पांडे, अमन तिवारी, रतीभान चौहान, सरोज यादव, भोला पांडे, और भी कलाकार इस फिल्म में काम किए हैं।

इस फिल्म मैं कैमरा जितेंद्र भारद्वाज, एडिटिंग और वीएफएक्स रतीभान सिंह चौहान और इसके बीजीएम आशीष रॉबिंसन और सॉन्ग म्यूजिक एम डी कैफ इस फिल्म में जाने माने सिंगर सुनील सोनी,अनुराग शर्मा, कंचन जोशी, मोनिका वर्मा जी ने स्वर दिया है और गाना के रचनाकार पुरुषोत्तम चौहान और आशीष ने किया है गाने के कोरियोग्राफर राजा सेंद्रे, और कॉन्सेप्ट विवेक दीक्षित और प्रीति दीक्षित के द्वारा किया गया है।

इस फिल्म की स्क्रिप्ट और असिस्टेंट डायरेक्शन का काम प्रवीण पांडे, सनीत स्वामी अनन्या रावत, अमन तिवारी के द्वारा किया गया है और इस फिल्म में मेकअप तनुश्री पांडे और रीना हिरवानी के द्वारा किया गया है प्रोडक्शन का काम योगेश तिवारी, रवि देवांगन, चुम्मन ठाकुर, सनीत स्वामी, भोला पांडे ने किया है।

तिवारी जी कहना है कि यह फिल्म पूरी तरह से गांव पर ही शूट किया गया है फिल्म की शूटिंग गरियाबंद जिला के खूबसूरत वादियों में किया गया है। यह फिल्म 2025 में छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *