यातायात नियमों का पालन करने दी गई हिदायत
राष्ट्रीय राजमार्ग 63 बारसूर चौक के पास की गई कार्यवाही
बस्तर दंतेवाड़ा : जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में सडक हादसो में कमी लाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजनाला स्मृतिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर के बर्मन के मार्गदर्शन एवं उन्नति ठाकुर एसडीओपी के पर्यवेक्षण मंें थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में गीदम पुलिस द्वारा यातायात सप्ताह के दौरान दिनांक 19.01.2025 दिन रविवार को सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए गीदम पुलिस के द्वारा हेलमेट एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने वाहनों की जॉच की गई। जॉच के दौरान बिना हेलमेट, गलत दिशा से वाहन चलाने आवश्यकता से अधिक सामान भरने सहित अन्य यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के चालान काटे गये।
कार्यवाही के दौरान वाहन चालको से यातायात नियमो की पालन के लिए समझाईश दी गई साथ ही हेलमेट लगाकर चलाने एवं यातायात नियमो का पालन करने पर होने वाले लाभ की जानकारी दी गई।
—————————–