किसानों ने रकबा समर्पण कर प्रदेश सरकार के बचाए 658 करोड़ रूपए

Spread the love

रायपुर. धान की अच्छी खासी कीमत मिलने के कारण किसान अपने रकबे के पूरे लिमिट के हिसाब से धान बेचने के लिए जद्दोजहद में लगे हैं. ऐसे में सरकार के सामने धान खरीदी एक समस्या के रूप में खड़ी होती नजर आ रही है. इसको देखते हुए शासन प्रशासन ने समितियों को निशित कर किसानों से रकबा समर्पण कराने के मौखिक आदेश जारी किए. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के नजरिए से इसका अच्छा असर देखने को मिल रहा है. अब तक के प्राप्त आंकड़ों के आधार पर राज्य के 5 लाख 40 हजार 970 किसानों से 1 करोड़ 10 लाख 9 हजार 927 एकड़ का रकबा समर्पण कराकर सरकार के 658 करोड़ 15 लाख 62 हजार 477 रूपए बचा लिए हैं. समर्थन मूल्य पर इस बार सरकार ने धान की कीमत और खरीदी का रकबा बढ़ा दिया है. किसानों की ओर से अपने रकबे का शतप्रतिशत धान बेचने की जद्दोजहद जारी है.

पहली बार इतनी तादाद में रकबा समर्पण

धान खरीदी के इतिहास पर नजर डालें तो ऐसा पहली बार हुआ है. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी समाप्त होने में अभी एक 15 दिन शेष है, जब किसानों ने इतनी अधिक संख्या में धान का रकबा समर्पित किया है. आम तौर पर किसानों द्वारा जितने रकबे का पंजीयन कराया जाता था, उतने रकबे का धान खरीदी केंद्रों में कहीं न कहीं से लाकर बिक्री कर लेते थे. इस बार निगरानी और सख्ती बरतने और समितियों पर प्रशासन को मौखिक दबाव के कारण किसानों ने रकबा समर्पण किया और बिचौलियों, कोचियों की कमाई के माध्यम पर विराम लगा है.

सहकारी बैंक पर 78 करोड़ बोझ कम

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अंतर्गत बिलासपुर के अलावा जीपीएम, जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली और सक्ती जिले आते हैं. यहां भी रकबा समर्पण का अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है. आंकड़ो पर गौर किया जाए तो इन सभी 6 जिलों के 1 लाख 38 हजार 306 किसानों ने 12 हजार 105 एकड़ रकबे का समर्पित किया है. इन जमीन के एवज में यदि किसान प्रति एकड़ 21 क्विंटल के दर धान बेचते तो 2 लाख 54 हजार 205 क्विंटल धान की खरीदी होती. इसक एवज में सरकार प्रति क्विंटल 31 सौ के दर पर राशि जारी करती तो तबरीबन 78 करोड़ 80 लाख 35 हजार से अधिक रूपए का धान खरीदी करना पड़ता.

ये हैं आंकड़े

जिले का नाम किसानों की संख्या समर्पित रकबा (हेक्टेयर)
बस्तर 9835 2586.842500
बीजापुर 125 57.549000
दन्तेवाड़ा 239 492.863900
कांकेर 22394 5221.945900
कोंडागांव 14729 3194.424000
नारायणपुर 1059 886.362000
सुकमा 109 94.657000
बिलासपुर 35717 601.288900
गौरेला पेन्ड्रा मरवाही 5939 767.578700
जांजगीर चाम्पा 32982 245.789100
कोरबा 22085 2402.890200
मुंगेली 41583 630.023600
रायगढ़ 16659 1659.902200
सक्ति 411 1.973900
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 21354 173.666700
बालोद 27137 2221.330700
बेमेतरा 5339 104.012200
दुर्ग 23526 505.027300
कवर्धा 585 21.771000
राजनांदगांव 15664 2442.847800
खैरागढ़ छुईखदान गण्डई 5854 261.075900
मोहला मानपुर अं. चौकी 10630 3820.649800
बलौदाबाजार 22911 226.384000
धमतरी 34821 2755.065800
गरियाबंद 21920 708.899900
महासमुंद 66549 1200.224000
रायपुर बलरामपुर 14226 120.875500
जशपुर 12986 1003.961200
कोरिया 9688 2238.217500
सरगुजा 6106 581.540600
सुरजपूर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर 10599 909.617300
योग 25846 2036.022400
कुल 540470 40439.708

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *