CG NEWS : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने, महतारी एक्सप्रेस की स्थिति बदहाल

Spread the love

गरियाबंद : गरियाबंद जिले में जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत महतारी एक्सप्रेस (डायल 102) सेवा की स्थिति गंभीर हो गई है। पिछले डेढ़ महीने से उरमाल पीएचसी और देवभोग सीएचसी के लिए एक ही एंबुलेंस और चालक का उपयोग हो रहा है, जिससे केवल 39 प्रसूताओं को ही इमरजेंसी सेवा मिल पाई, जबकि 177 प्रसव के मामलों में बाकी 138 महिलाओं को निजी वाहनों के सहारे अस्पताल पहुंचाया गया। इसके पीछे की वजह दिसंबर के बाद से एक महतारी एक्सप्रेस वाहन का दुर्घटना का शिकार होना और चालक की लापरवाही बताई जा रही है।

इस दौरान उरमाल पीएचसी और देवभोग सीएचसी में कुल 177 हितग्राहियों में से अधिकांश को इमरजेंसी सेवा नहीं मिल पाई, जबकि अस्पतालों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इन दोनों केंद्रों में कुल 177 प्रसवों में से महज 39 को ही वाहन द्वारा सेवा दी जा सकी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कुप्रबंधन की बात स्वीकार की है और जल्द ही इस व्यवस्था में सुधार लाने की बात की है। जिला समन्वयक एस मूर्ति ने बताया कि जल्द ही एक और चालक की व्यवस्था की जाएगी और संस्था से समन्वय बनाकर सेवा में सुधार किया जाएगा।

राज्य सरकार ने साईं राम टेक्नो मैनजमेंट नामक संस्था से महतारी एक्सप्रेस सेवा का अनुबंध किया है, जिसके तहत एक एंबुलेंस के लिए दो चालक और दो मेडिकल लैब टेक्नीशियन (MLT) की व्यवस्था की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *