ब्रेकिंग : दुर्ग में सेंटरिंग प्लेट और मिक्सर मशीन की चोरी:वारदात में ई-रिक्शा का इस्तेमाल” 5 आरोपी गिरफ्तार…

Spread the love

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने बिल्डिंग निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सेंटरिंग प्लेट और मिक्सर मशीन जैसी चीजें चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5.70 लाख रुपए का सामान जब्त किया है।

दुर्ग एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि, पिछले दिनों लगातार निर्माणाधीन मकानों के पास से सेंटरिंग प्लेट, मिक्सर मशीन और अन्य समान चोरी की शिकायत आ रही थी। लगातार नेवई, पद्मनाभपुर, पुलगांव और भिलाई नगर में कई मामले सामने आने पर एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एक्शन लेने कहा।

उन्होंने दुर्ग की क्राइम टीम के साथ नेवई, पद्मनाभपुर, पुलगांव और भिलाई नगर पुलिस को मिलकर एक टीम बनाई। चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

मुखबिर से मिली थी सूचना

इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, कुछ लोग सेंटरिंग प्लेट और मिक्सर मशीन चोरी की वारदात में शामिल हैं। पुलिस ने जब उन लोगों को गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही के आधार पर उनके पास से 295 लोहे की सेंटरिंग प्लेट, 4 कंक्रीट मिक्सर मशीन और घटना में इस्तेमाल ई-रिक्शा जब्त किया है।

चोरी की संपत्ति की कुल कीमत 5 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, वो लोग ई-रिक्शा से चोरी के लिए निकलते थे, क्योंकि उसमें आवाज नहीं होती। इसके बाद देर रात जहां भी उन्हें सेंटरिंग प्लेट या मिक्सर मशीन खड़ी मिलती वो लोग उसे चुराकर ले जाते।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

प्रकाश गुप्ता (32 साल) निवासी डीपरा पारा मुकुंद भवन, कचहरी के पीछे दुर्ग
चेतन यादव (19 साल) निवासी लखन प्लाट के पास दामाद पारा उरला
टीकम शर्मा (28 साल) निवासी पोषण किराना स्टोर के पास मठपारा दुर्ग
शंकर साहू (27 साल) निवासी इंदिरा नगर हनुमान मंदिर के पास बघेरा दुर्ग
भरत सार्वा (24 साल) निवासी वार्ड 3, मठपारा दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *