सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने धारदार हथियार से हमला कर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला मौके से फरार हो गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। यह मामला मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के नर्मदापुर गांव का है।
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में मृतक पति रोज पत्नी से विवाद करता था। इससे तंग आकर आरोपी पत्नी इहारो ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई है। मृत पति का नाम बलीराम मांझी बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच कर रही है।