पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आज से सेजबहार में, रुट मैप जारी, इन सड़कों का करें उपयोग, भारी वाहनों पर रोक

Spread the love

रायपुर : सेजबहार में श्री शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का 24 से 30 दिसंबर तक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, इस दौरान रोज औसतन दो लाख से ज्यादा लोगों की आने की संभावना है। इस वजह से टिकरापारा, संतोषीनगर से सेजबहार जाने वाली सड़क पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक श्रोताओं की भारी भीड़ रहेगी।

अतः भारी माल वाहक वाहनों की प्रवेश प्रतिबंधित करने के साथ ही सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज व भखारा होकर धमतरी आवागमन करने वाले सभी लोगों से अपील है कि वे धमतरी-कुरूद-अभनपुर-माना-रायपुर रोड का उपयोग करें। कथा सुनने वालों की भीड़ की वजह से वे सेजबहार रोड के जाम में फंस सकते हैं।

यातायात पुलिस ने आम लोगों को जाम से बचाने ये उपाय किए है –

* ई-रिक्शा/आटो रिक्शा को भी पार्किंग स्थल तक ही जाने मिलेगा। कार्यक्रम स्थल के पास सिर्फ आयोजक, कथा वाचक व वीआईपी की गाड़ियों को ही एंट्री मिलेगी।
* ⁠24 से 30 दिसबंर तक संतोषी नगर चौक से भरेंगाभाठा चौक तक भारी वाहनों का सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
* पुराने धमतरी रोड से भखारा होकर रायपुर आवागमन करने वाले चार पहिया वाहन भी निम्न स्थान से डायवर्ट किए जाएँगे-
१)भखारा से सेजबहार मार्ग पर जीडी गोयनका स्कूल के सामने डायवर्सन रहेगा
२)संतोषी नगर से सेजबहार मार्ग पर कौशल्या (कमल) विहार चौक पर डायवर्सन रहेगा

कार्यक्रम में आने वालों के लिए लगभग एक-दो किलोमीटर की दूरी में 8 पार्किंग स्थल निर्धारित की गई है। उनमें पचास हजार से ज्यादा गाड़ियां पार्क करने की व्यवस्था है। जाम न लगे इसलिए कथा स्थल से पार्किंग करीब एक-दो किलोमीटर की दूरी पर रखी गई है। लोगों को लगभग डेढ़ किमी पैदल चलकर कार्यक्रम में जाना होगा।
* संतोषी नगर की ओर से जाने वाले श्रृद्धालुगण बालाजी विहार, हाई स्कूल, अविनाश सिटी कालोनी के मार्ग में वाहन पार्क करेंगे।
* खिलौरा, छछानपैरी, खोपरा,मुजगहन की ओर से आने वाले श्रृद्धालुगण वाहन इंजीनियरिंग कालेज मैदान, हाउसिंग बोर्ड कालोनी और मुजगहन गौठान में वाहन पार्क करेंगे। ⁠

आमजन से अपील

A. टिकरापारा से सेजबहार होकर रोज औसतन 1 लाख गाड़ियां गुजरती हैं। सुबह और शाम को भीड़ का प्रेशर ज्यादा होने पर संतोषीनगर चौक एवं कार्यक्रम स्थल के सामने जाम लग सकता है,अतः अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

B. रायपुर-धमतरी आवागमन करने वाले आमजन उपरोक्त अवधि में माना-अभनपुर-कुरूद मार्ग से आवागमन कर असुविधा से बचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *