टेक दिग्गज गूगल गूगल इंडिया के नए हेड की नियुक्ति कर दी है। गूगल ने भारत में कंपनी की कमान संभालने की जिम्मेदारी प्रीति लोबाना को सौंपी है। प्रीति गूगल इंडिया में संजय गुप्ता की जगह लेंगी। कंपनी ने संजय गुप्ता को एशिया पैसिफिक रीजन का नया गूगल प्रसिडेंट एप्वाइंट किया है। प्रीति लोबाना को गूगल ने प्रसिडेंट और वॉइस प्रेसिडेंट दोनों ही पदों पर नियुक्त किया है।
प्रीति लोबाना के पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव
आपको बता दें कि मेटा के बाद गूगल दुनिया की दूसरी ऐसी बड़ी कंपनी है जिसने कंपनी की कमान किसी महिला को दी है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रीति लोबाना पिछले तीन दशकों से टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल इंडस्ट्रीज की दुनिया से जुड़ी हुई हैं। प्रीति पिछले आठ साल से गूगल में काम कर रही हैं। अब कंपनी ने उन्हें भारत को लीड करने की जिम्मेदारी दी है।