बीजापुर- मोती मलाई कंपनी की पनीर सब्जी खाने से बच्ची की मौत 35 बच्चे बीमार बीजापुर के आश्रम में 9 गंभीर…कॉंग्रेस ने की जांच की मांग

Spread the love

आखिरकार 09 वर्ष मासूम शालनी तेलम की मौत और 38 बच्चों के बीमार का गुनहगार कौन?

क्या धौलपुर मोती मलाई पनीर में थी मिलावटी?

क्या मोती मलाई पनीर की बिक्री में लग सकती है बेन?

अधीक्षक पर कार्रवाई करने वाली माता रुक्मिणी सेवा संस्थान क्या कथित नकली पनीर और दूध बेचने वाले विक्रेताओं पर करेगी FIR दर्ज.

मामले पर क्या कह रहें हैं जिले के विधायक,कलेक्टर व CMHO

बीजापुर- मोती मलाई कंपनी की पनीर सब्जी खाने से बच्ची की मौत 35 बच्चे बीमार बीजापुर के आश्रम में 9 गंभीर कॉंग्रेस ने की जांच की मांग बीजापुर के धनोरा कस्तूरबा आश्रम में अध्ययनरत मासूम बच्ची शिवानी तेलम की मौत के बाद अब इस मामले में विधायक विक्रम मंडावी ने सरकार और जिला प्रशासन को घेरने की कोशिश की है विधायक ने शिवानी तेलम की मौत पर जताया दुख व्यक्त करते हुए एक बयान जारी कर कहा है कि बीजापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर व्यवस्था का परिणाम छात्रा की मौत है,स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के बाद भी जिले में स्वास्थ्य व्यस्थाओं में कोई सुधार होने का नाम नही ले रहा है,विधायक विक्रम मंडावी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार आदिवासियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं।परिणामस्वरूप जिले में लगातार मौतें हो रही हैं
क्योंकि फ़ूड पॉइजनिंग जैसे सामान्य परिस्थियों का इलाज़ जिले में नहीं होना और बच्ची का मौत होना बेहद ही चिंताजनक विषय है विक्रम मंडवी ने मृतक शिवानी तेलम के परिजनों को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की है साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर हो सक्त कार्रवाई की भी मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *