विधानसभा नहीं संभाला जा रहा तो पद से इस्तीफा दें केदार कश्यप : हरीश कवासी

Spread the love

 सुकमा : सुकमा के जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने प्रेस नोट जारी कर नारायणपुर विधानसभा के विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप पर तीखा हमला बोला है, उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है। कवासी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर के नारायणपुर जिले में एक तस्वीर सामने आई है जो की मन को बेहद विचलित करने वाली है।

मंत्री केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र में विकास की दयनीय स्थिति को देखकर मेरा मन बेहद दुखी है क्योंकि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बच्चे टॉयलेट में रहकर पढ़ने को मजबूर है जो कि शासन के सुशासन पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगता है। विष्णु के सुशासन में टॉयलेट में रहकर बच्चे अपना भविष्य गढ़ रहे हैं क्या ऐसे ही नवा छत्तीसगढ़ की कल्पना आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु साय ने किया है?

इस घटना को चार दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक इस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामला पर त्वरित कार्यवाही कर दोषियों को सजा देने के बजाय केदार यह बयान दे रहे हैं कि जिन पत्रकारों ने आश्रम में वीडियोग्राफी करके इस मामला को उजागर किया उन पर कार्यवाही की जाएगी। मंत्री केदार कश्यप के बयान से यह साफ समझ में आता है कि मंत्री जी यह मामला दबाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। और मामला को उजागर करने वाले पत्रकारों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात के लिए केदार को पत्रकारों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि पत्रकार हमारे देश का चौथा स्तंभ है अगर ये वीडियोग्राफी नहीं करते तो मामला जनता के बीच नहीं आता और बच्चे जो आने वाले कल का भविष्य है उन्हें इसी तरह टॉयलेट में रहकर न जाने कबतक शिक्षा पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता, जो उनका मूलभूत अधिकार है। कवासी ने आगे कहा कि उल्टे सीधे बयानबाजी से नवा छत्तीसगढ़ नहीं बनेगा अगर उनसे अपना विधानसभा संभाल नहीं रहा तो अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *