गीदम पुलिस की बड़ी कार्यवाही…दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया

Spread the love
गीदम :-  जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में महिला संबंधी अपराधो में संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं उन्नति ठाकुर एसडीओपी बारसूर के पर्यवेक्षण में  गीदम पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया।  दिनांक 27.11.2024 को प्रार्थिया द्वारा थाना उपस्थित आकर उसके साथ हुए दुष्कर्म के संबंध में रिपोर्ट बताई कि आरोपी द्वारा शादी करने व देखभाल करने का प्रलोभन देकर पीडिता से लगातार शारीरिक शोषण किया गया जिसे पीडिता गर्भवती होकर एक बालक को जन्म दी थी। आरोपी द्वारा उक्त बालक उसका नही होने की बात बोलकर पीडिता को शारीरिक मानसिक रूप से प्रताडित कर रहा था। गीदम पुलिस द्वारा मामले की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित विधिसंगत कार्यवाही करते हुए आरोपी लखमु अतरा पिता स्व0 चिचन अतरा उम्र 40 वर्ष साकिन बोमड़ा पारा जावंगा थाना गीदम जिला दन्तेवाड़ा को दिनांक 28.11.2024 को गिरफ्तार किया। आरोपी को आज माननीय न्यायालय दन्तेवाड़ा में न्यायिक रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया गया।
नाम आरोपी:- लखमु अतरा पिता स्व0 चिचन अतरा उम्र 40 वर्ष साकिन बोमड़ा पारा जावंगा थाना गीदम जिला दन्तेवाड़ा
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका:- उपनिरीक्षक शशिकांत यादव, सउनि0 आरती दिवाकर, प्र0आर0 75 आशीष नाग, 718 विरेन्द्र नाग, महिला
डीएसएफ 3042 ज्योति बघेल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *