रायपुर :- छठ पूजा पहले तो कुछ राज्यों में ही मनाई जाती थी पर धीरे-धीरे छठ पूजा अब पूरे देश में मनाई जाने लगी है लगातार शहर दर शहर छठ पूजा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है कुछ साल पहले तक ऐसा था कि कुछ राज्यों के लोगों को छठ पूजा की पूरी जानकारी भी नहीं हुआ करती थी पर अब छठ पूजा पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाने लगी है छत्तीसगढ़ के जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी छठ महापर्व पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर छठी मैया की विधि- विधान से पूजा-अर्चना की।
छठ पूजा के अवसर पर विशेष रूप से महिलाओं ने कठिन व्रत रखते हुए पूरे दिन और रात सूर्य देवता की उपासना की।
हजारों श्रद्धालुओं ने की खुशहाली की कामना
दरअसल छठ महापर्व के अवसर पर कौशल्या साय इस दौरान उन्होंने भैरव कुंड धाम, जाताकोना और दुलदुला में पहुंचकर पूजा की। इस दौरान हजारों श्रद्धालु पहुंचे थे, जिन्होंने संतान सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक विजय आदित्य सिंह जूदेव भी मौजूद रहे।