गीदम नगरवासी प्रदीप मिश्रा जी के शिवपुराण कथा आयोजन की तैयारी में जुटे

Spread the love

 

गीदम :- दिसंबर 2025 को वरिष्ठ नागरिक श्री विजय प्रसाद तिवारी के अथक प्रयास से महा कथा वाचक श्री प्रदीप मिश्रा जी के मुखारबिंदु से शिव पुराण कथा श्रवण करने का सौभाग्य गीदम नगरवासियों को प्राप्त होने वाला हैं।। श्री प्रदीप मिश्रा जी के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने एवं सुव्यवस्थित कार्यक्रम आयोजित करने हेतु दिनांक 18/10/2024 को बाबा रामदेव मंदिर में नगर के युवाओ की बैठक आयोजित की गईं। उक्त बैठक में सर्वप्रथम श्री विजय तिवारी जी ने बताया कि श्री मिश्रा जी का दिसम्बर 2025 को गीदम नगर में शिव पुराण कथा हेतु समय प्राप्त हो गया हैं, जिसका आयोजन नगरवासियों के सहयोग से कराया जाना हैं।। सभी को जिम्मेदारी लेकर इस कार्य को संपादित किया जाना हैं। जिसमें सभी ने अपनी सहमति देते हुए एक एक करके अपने विचार रखे।। यह आयोजन बहुत बड़ा होने के कारण इस आयोजन को सफलता पूर्वक संपादित करने हेतु ॐ शिव पुराण आयोजन समिति गठित करने का निर्णय निर्णय लिया। सभी की सहमति उपरांत समिति का गठन किया गया, जिसमें समिति के अध्यक्ष के रूप में श्री जय प्रकाश चौहान जी को चुना गया। उपाध्यक्ष हेतु श्री जगदीश राठी, श्री अभिलाष तिवारी, झल्लर गुप्ता, रजनीश सुराना एवं मदन सोनी, सचिव हेतु श्री राकेश कुमार मिश्रा, सह सचिव हेतु श्री सुजीत सिंह, रोहित जैन, कोषाध्यक्ष श्री पवन शर्मा, सह कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद अवस्थी एवं संरक्षक के रूप मे वर्तमान विधयाक चैतराम अटामी, श्री विजय प्रसाद तिवारी एवं श्री विमल सुराना होंगे तथा प्रचार प्रसार और मिडिया प्रभारी के रूप मे श्री सूरज सिंह, श्री अतुल सिंग एवं श्री आशुतोष शिवहरे को चुना गया। सभी नगर वासियों के सर्व सम्मति से समिति का चयन करते हुए भविष्य में अलग अलग कार्यों को लिए अलग अलग समिति के गठन की भी चर्चा की गई। अंत में समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए गीदम नगर में इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन की बात कही। साथ ही नगर में शिव पुराण कथा होने से हम सभी गौरांवित है, ऐसा आयोजन नगर में होने से पूरे नगर में भक्ति भाव की लहर रहेगी। यह कार्यक्रम न केवल गीदम नगर के लिए एक अद्वितीय धार्मिक अवसर होगा, बल्कि समाज में शिव भक्ति और संस्कारों की जड़ों को और भी गहराई प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *