रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने 10वीं और 12वीं की तीसरी और अंतिम मुख्य-अवसर परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 11 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेंगी। इस परीक्षा के लिए दोनों कक्षाओं में 28 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं।
आपको बता दें कि राज्य सरकार के नए निर्णय के अनुसार ओपन स्कूल की साल में तीन बार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। अब तक दो बार मुख्य परीक्षा होती रही है। इसकी समय-सारणी जल्द जारी होगी। इस परीक्षा के लिए 28 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। ओपन स्कूल के लिए अवसर परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी। इससे पहले 2014 में ओपन स्कूल की एक साल में तीन बार परीक्षा हुई थी लेकिन तब दो परीक्षा अवसर के रूप में थी यानि इसमें सिर्फ फेल हुए छात्र ही शामिल हुए थे। यह पहली बार है जब साल में ओपन स्कूल की तीनों परीक्षा मुख्य परीक्षा के रूप में हो रही है। परीक्षा का समय प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक निर्धारित है। शासन द्वारा यदि कोई अवकाश और स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत संचालित होंगी।
10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए टाइम टेबल
11 नवंबर हिन्दी, 13 नवंबर वाणिज्य हिन्दी, 14 नवंबर गृह विज्ञान संस्कृत, 16 नवंबर लेखांकन गृह विज्ञान, 18 नवंबर फिजिक्स उर्दू, 19 नवंबर भूगोल विज्ञान, 20 नवंबर केमिस्ट्री अंग्रेजी, 21 नवंबर अंग्रेजी मराठी, 22 नवंबर बायोलॉजी गणित, 23 नवंबर राजनीति शास्त्र व्यवसाय अध्ययन, 25 नवंबर गणित सामाजिक विज्ञान, 26 नवंबर इतिहास अर्थशास्त्र और 27 नवंबर को अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी।