रायपुर। एम्स रायपुर में सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के 82 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए वॉक-इन इंटरव्यू 15 अक्टूबर, मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को एम्स द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सुबह 10:00 बजे तक इंटरव्यू स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
इस भर्ती प्रक्रिया में केवल वे उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जो संबंधित दस्तावेजों के साथ तय समय पर पहुंचे। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से इंटरव्यू पर आधारित होगी, और इसके लिए किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in पर जाकर पात्रता, आयु सीमा, और अन्य शर्तों की जानकारी ले सकते हैं।
सीनियर रेजिडेंट पद पर भर्ती की शर्तें
एम्स रायपुर द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सीनियर रेजिडेंट पद पर नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी। उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 70,000 रुपये वेतन के साथ 12,060 रुपये हाउस रेंट अलाउंस भी मिलेगा। आवेदकों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वॉक-इन इंटरव्यू की प्रक्रिया
इंटरव्यू के दिन उम्मीदवारों को अपने सभी सत्यापित दस्तावेजों के साथ एम्स रायपुर पहुंचना होगा। इस प्रक्रिया के जरिए ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
एम्स रायपुर की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आवेदन पत्र और आवश्यक कागजात को लेकर 15 अक्टूबर को उपस्थित होना अनिवार्य है। अन्य किसी माध्यम से आवेदन प्रक्रिया मान्य नहीं होगी।