रायपुर : छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने 15 नवंबर से धान खरीदी का ऐलान कर दिया है, वहीं इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं, किसानों की जानकारी मुझे भी हैं सरकार को 1 नवंबर से धान खरीदी करना चाहिए। निकाय चुनाव पर कहा कि भाजपा डरी हुई है जिससे चुनाव प्रक्रिया का निर्णय नहीं कर पा रही है। चुनाव को लेकर हमारी तैयारी पूरी हैं निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता ही जितेंगे।
1 नवंबर को धान गीला होता है: मंत्री टंकराम वर्मा
धान खरीदी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच वार पलटवार जारी है, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि किसानों की जानकारी मुझे है, 1 नवंबर को धान गीला होता है जिससे से 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू की जाएगी इस पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि मैं भी किसान का पुत्र हूं कोई उद्योगपति का बेटा नहीं किसानों के बारे में मुझे भी जानकारी हैं सरकार को 1 नवंबर से धान खरीदी करनी चाहिए।
चुनाव में युवाओं को मौका देगी कांग्रेस
दीपक बैज ने निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव को जमीनी स्तर के कार्यकर्ता लड़ते हैं इसलिए कांग्रेस युवाओं को मौका देगी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी पूरी है कांग्रेस ही चुनाव जीतेगी उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव से भाजपा डरी हुई है जिस वजह से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष चुनाव कराने का निर्णय नहीं ले पा रही है साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के पास गरीबों को राशन देने पैसा नहीं है जिस वजह से गरीबों के राशन कार्ड को काट रहें है।