नक्सलियों ने थुलथुली मुठभेड़ पर जारी किया बयान

Spread the love

दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सरहद पर 4 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ के बाद अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा है कि यह वीडियो नक्सलियों ने जारी किया है। एनकाउंटर स्थल की तस्वीर के साथ गोंडी बोली के गीत को मर्ज कर वीडियो बनाया गया है। फिलहाल अफसरों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। ठुलठुली एनकाउंटर छत्तीसगढ़ न्यूज़ करीब साढ़े तीन मिनट का वीडियो वायरल है। इस वीडियो में घटना स्थल में पड़े नक्सलियों के शव, शवों को जवान कांधे पर ढोकर ला रहे हैं वह तस्वीर, हथियारों की और मुठभेड़ में मारे गए अन्य नक्सलियों की तस्वीर है। गोंडी बोली में जो गीत है उसका अर्थ नक्सलियों को याद करना और इनकी मौत व्यर्थ नहीं जाएगी है। दरअसल, जब भी नक्सलियों को नुकसान होता है वे इस तरह के वीडियो बनाकर जारी करते हैं। लेकिन, इस वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सरहद पर थुलथुली और नेंदुर के बीच DRG और STF के जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था। मौके से सभी के शव समेत 16 से ज्यादा हथियार बरामद किए थे। इस मुठभेड़ में 25 लाख रुपए की इनामी नक्सली नीति उर्फ निर्मला भी मारी गई थी। साथ ही कंपनी नंबर 6 का कमांडर नंदू भी मारा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *