सक्ती।: पुरे प्रदेश में अपराध रोकने के लिए सरकार कई नए कानून लागू कर अपधारियों पर लगाम कसने का काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर सक्ती जिले में जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखी जा रही हैं। विचाराधीन बंदियों को आज दोपहर हॉस्पिटल लाया गया था, जहां बंदी स्वयं हाथों में हथकड़ी को पकड़कर घूमता दिखा।आपको बता दें पूर्व में भी उप जेल प्रभारी अधिक्षक सतीश भार्गव के द्वारा हत्या के आरोपीयों को जेल नियम विरुद्ध जलाऊ लकड़ी लेने भेजा गया था, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यही कारण है कि उक्त अधिकारीयों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार जेल नियमों का उलंघन करते दिखते हैं। वही इस पूरे मामले में कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने जांच कर कर्रवाई करने की बात कही।