थुलथुली मुठभेड़ में मारे गए 31 में से 22 नक्सलियाें की शिनाख्तगी हुई 9 की शिनाख्तगी की कार्यवाही जारी

Spread the love

दंतेवाड़ा। नक्सलियाें के साथ हुए सबसे बड़े थुलथुली मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों के शव में से 16 नक्सलियों की शिनाख्त शव आने के बाद ही पुलिस ने कर लिया था। आज रविवार काे 6 अन्य नक्सलियों नंदू मंडावी भैरमगढ़ जिला बीजापुर इनामी 10 लाख, मीना नेताम नारायणपुर निवासी इनामी 8 लाख, महेश घोटिया मालेवाही जिला दंतेवाड़ा 8 लाख, मोहन मंडावी दंतेवाड़ा 8 लाख, जगनी कोर्राम नारायणपुर निवासी इनामी 8 लाख, अनिल बीजापुर इनामी 8 लाख की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। इसके साथ ही कुल 22 नक्सलियाें की शिनाख्त हाे चुकी है, वहीं 9 नक्सलियों की शिनाख्तगी की कायर्वाही जारी है।

दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि, 6 घंटे तक चले मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 31 नक्सलियों के शव बरामद कर उसे दंतेवाड़ा जिले में लाया गया था। जिसमें 16 नक्सली जिनमें 1. नीति, डीकेएसजेडस, 2. सुरेश सलाम, डीवीसीएम, 3. मीना माडकम, डीवीसीएम,4. अर्जुन पीपीसीएम, 5. सुंदर पीपीसीएम, 6. बुधराम पीपीसीएम, 7. सुक्कू पीपीसीएम, 8. सोहन, एसीएम, बारसूर एसी, 9. फूलो पीपीसीएम, 10. बसंती पीपीसीएम, 11. सोमे पीपीसीएम, 12. जमीला उर्फ बुधरी पीएम, 13. रामदेर, एसीएम, 14. सुकलू उर्फ विजय एसीएम, 15. जमली एसीएम,16. सोनू कोर्राम, एसीएम अमदेयी की पहचान की गई थी। आज रविवार को पुलिस ने नंदू मंडावी भैरमगढ़ जिला बीजापुर इनामी 10 लाख, मीना नेताम नारायणपुर निवासी इनामी 8 लाख, महेश घोटिया मालेवाही जिला दंतेवाड़ा 8 लाख, मोहन मंडावी दंतेवाड़ा 8 लाख, जगनी कोर्राम नारायणपुर निवासी इनामी 8 लाख, अनिल बीजापुर इनामी 8 लाख की शिनाख्त की गई है। वहीं 9 अन्य नक्सलियों की शिनाख्तगी जारी है।दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि 31 नक्सलियों के शव का पोस्टमार्टम एक साथ दंतेवाड़ा में नही किया जा सकता था, इसलिए 14 दंतेवाड़ा, 10 बीजापुर व 7 नक्सलियों के शव का पोस्टमार्टम मेकाॅज जगदलपुर में किया जा रहा है, जिससे कि सभी नक्सलियों के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *