हरियाणा :- सरकार ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की 20 दिन की पैरोल को मंजूरी दे दी है। निर्वाचन आयोग की स्वीकृति मिलने के बाद मंगलवार को सरकार ने इस संबंध में फैसला लेकर रोहतक के मंडल आयुक्त को सूचित कर दिया है।भारी पुलिस सुरक्षा के बीच वह हरियाणा की जेल से यूपी के बरनावा आश्रम के लिए निकला
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह सुबह यूपी के बागपत के बरनावा आश्रम की तरफ डेरामुखी का काफिला निकला है. फिलहाला, वह 20 दिन आश्रम में रहेगा. चुनाव को देखते हुए कंडीशन के साथ पैरोल दी गई है.
20 अक्तूबर 2020: मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल मिली.
• 12 मई 2021: ब्लड प्रेशर और बेचैनी की शिकायत पर पीजीआई में जांच (1 दिन पेरोल).
• 17 मई 2021: मां से मिलने के लिए 1 दिन की पैरोल. पुलिस सुरक्षा में उसे गुरुग्राम ले जाया गया.
• 3 जून 2021: पेट में दर्द की शिकायत पर पीजीआई लाया गया.
• 8 जून 2021: स्वास्थ्य जांच के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया.
• 13 जुलाई 2021: जांच के लिए एम्स गया और वापसी में दो महिलाओं से कथित मुलाकात.
• फरवरी 2022: 21 दिन की पैरोल मिली.
• जून 2022: 30 दिन की पैरोल मिली.
• अक्तूबर 2022: 40 दिन की पैरोल मिली.
• 21 जनवरी 2023: 40 दिन की पैरोल मिली.
• 20 जुलाई 2023 : 30 दिन की पैरोल मिली.
• 20 नवंबर 2023 : 21 दिन की पैरोल मिली.
• 19 जनवरी 2024 : 50 दिन की पैरोल मिली.
• 12 अगस्त 2024 : 21 दिन की फरलो मिली.
• 1 अक्तूबर 2024: 20 दिन की पैरोल मिली
शर्तों के साथ दी है पैरोल
रामरहीम ने जब पैरोल मांगी थी तो सरकार ने चुनाव आयोग से मंजूरी मांगी थी. इस दौरान आयोग ने शर्तों के साथ पैरोल देने के लिए हरियाणा सरकार को कहा था. इस दौरान आयोग ने शर्तों में कहा कि राम रहीम हरियाणा चुनाव में प्रचार नहीं करेगा. साथ ही हरियाणा में भी नहीं रहेगा और सोशल मीडिया पर वीडियो नहीं डालेगा.