बारसूर।दंतेवाड़ा जिले में विगत कुछ वर्षों से जिला प्रशासन मे स्वास्थ्य के क्षेत्र मे काफी प्रगति हुई है | सीएसआर कंपनी और जिला प्रशासन के सक्रिय पहल के सहयोग से चिकित्सकीय अमलों का, वैद्यों तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों के क्षेत्रों में काफी प्रगति हुई है। शनिवार को सीएस आर कंपनी के द्वारा बारसूर आस पास के कोरकोटी,भटपाल, हितामेटा, मुचनार, उपेट,हिड़पाल, एवं अबूझमाड़ क्षेत्रों के लोगों को बेहतर इलाज मिल सके । इस लिए सीएसआर कंपनी की तरफ से डाक्टरों की टीम बारसूर पहुंच कर विभिन्न तरह-तरह के मेडिकल सामग्री एवं दवाईयां वितरण किया।
इसके अतिरिक्त आधुनिक उपकरण, प्रयोगशालाएं तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं के माध्यम से चिकित्सा संस्थाओं की गुणवत्ता मे सुधार लाने का प्रयास सफल हो रहा है | इस जिले मे सीएसआर भारत प्राईवेट लिमिटेड द्वारा दंतेवाड़ा जिले के शासकीय चिकित्सालय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक मात्र साधन है, अत: स्वास्थ्य संस्थाओं का उन्नयनीकरण अति आवश्यक है, जिस पर प्रयास निरंतर जारी है इससे क्षेत्रों के ग्रामीणो काफी हद तक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर -जसवीर नेगी जिला मंत्री,
बारसूर तहसीलदार संतोष कुमार ध्रुवे, बारसूर मुख्य चिकित्सा
डाक्टर गणेश बाबू, रुपेश कुमार, कृष्ण कुमार,डाक्टर तेज प्रकाश एम /एन एस किरंदुल ,असित राय, सुधा सिंह,दीपा कर्मा सहित क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।