आमाडीही :- द्वितीय राष्ट्रपति डां. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को आज शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आमाडीही में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।ग्राम विकास समिति व शाला प्रबंधन समिति आमाडीही के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व डां. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष व शाला प्रबंधन समिति आमाडीही के शिक्षाविद मोतीलाल नेताम जी थे।अध्यक्षता संस्था प्रमुख डी.एस. जी ने की।विशेष अतिथि के रूप में ग्राम विकास समिति केबैद राम नेताम जी उपस्थित थे।इस अवसर पर बाल संसद व ईको क्लब के छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस पर भावपूर्ण विचार प्रस्तुत किया गया।साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकों का श्रीफल,डायरी व पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा बड़ा ही अनुकरणीय संस्कार देखने को मिला,जहाँ उन्होंने अपने सभी गुरुजनों को स्वागत द्वार पर दीपक जलाकर आरती उतारीं और तिलक वंदन कर ससम्मान कार्यक्रम के आसंदी तक ले गए। वहीं आज उनके द्वारा सभी शिक्षकों के सम्मान के साथ _साथ आज के अपने विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षक का भी चयन कर उनका सम्मान किया गया, जिसमें संस्था की समर्पित व मिलनसार शिक्षिका रामेश्वरी शोरी जी को “उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान” से नवाजा गया।आज शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा किये गए नये नवाचार रूपी सम्मान की सभी पालकों व शिक्षकों ने भूरी _भूरी प्रशंसा की।इस अवसर पर मुख्यातिथि की आसंदी से अपना विचार व्यक्त करते हुए मोती लाल नेताम जी ने अपने उद्बोधन में इस विद्यालय की बदलती तस्वीर, और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की बदलतीं तकदीर के लिए यहाँ के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की।कार्यक्रम का संचालन ईको क्लब के अध्यक्ष कु. गौरी नेताम ने की तथा बाल केबिनेट की उपप्रधानमंत्री कु अंजली नेताम के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष व शिक्षा विद् मोतीलाल नेताम , बैद राम नेताम, शिवलाल नेताम,व शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालक , समस्त सम्मानित शिक्षक , कर्मचारी व छात्र/छात्राऐं उपस्थित थे।यह जानकारी संस्था के शिक्षकसंतोष मानिकपुरी जी ने दीं।