बिलासपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा के ग्राम पंचायत पटैता कोरी पारा में दो नवजात शिशु की मौत की खबर आ रही है। आप को बता दें की दोनो नवजात शिशु की मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दोनो नवजात-शिशु को पटैता के आंगनबाड़ी केंद्र में 30 अगस्त को टीका लगाया गया था। टिका लगने के बाद 30 अगस्ता को एक शिशु की मृत्यु हुई व दूसरे की 31 अगस्त की सुबह मृत्यु हो गई। दोनो नवजात शिशु की मृत्यु हो जाने के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। डरे सहमे हुए परिजन अपने अपने शिशु को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा पहुँचे । जहाँ सभी शिशुओं को भर्ती कर ऑब्जरवेशन में रखा गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा के बीएमओ निखलेश गुप्ता ने कहा कि टिका के बाद दोनो शिशुओं की मृत्यु होने का मामला आया है। दोनो शिशुओं की मृत्यु किन कारणों से हुई है जाँच के बाद ही पता चल सकेगा। पटैता के कोरीपारा में टोटल 7 शिशुओं को टिका लगाया गया था। 5 शिशुओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये है जिसे ऑब्जरवेशन में रखा गया है