पहली बार नगरी में 35 फीट की ऊंचाई पर बांधी गई थी दही हांडी,दही हांडी प्रतियोगिता में धमतरी ने लहराया विजय का परचम

Spread the love

धर्मेंद्र यादव/नगरी – सप्त ऋषियों की तपोभूमि नगरी में प्रथम वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दही हांडी लूट महोत्सव का आयोजन सम्राट युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा बुधवार को नगर के राजा बड़ा मैदान में दही हांडी लूट का भव्य आयोजन किया गया।बता दें नगरी नगर में पहली बार इस तरह का आयोजन रखा गया है।इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को नजर आया।कार्यक्रम में हजारों की संख्या में में दर्शक मटकी फोड़ का आनंद लेने पहुंचे हुए थे।दही हांडी 35 फीट की ऊंचाई पर बांधी गई थी।मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बांधी गई दहीहंडी को अंततः धमतरी की गोविंदा टोली द्वारा तोड़ा व लूटा गया जिसे प्रथम इनाम नगरी नगर के सेठ बस्ती मल जी की दुकान ज़ेवर ज्वैलर्स जीनियस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मोहन सोनी व परिवार द्वारा 21 हजार रुपए,एक चांदी का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति द्वारा तैयारी जोरो से की गई कार्यक्रम नगर के शहीद स्मारक से श्री कृष्ण जी की पालकी यात्रा निकालकर महाआरती किया गया।भारी संख्या में उपस्थित नगरी नगर के नागरिक पूरे उल्लास के साथ गोविंदा की धुन पर झूमते रहे सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम ने सभी गोविंदा टोली से मिलकर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी। कार्यक्रम की कुरूद से पहुंचे प्रदेश मंत्री निरंजन सिन्हा ने भी प्रशंसा की।जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग व समस्त नगर वासियों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया व आयोजन समिति को भविष्य में और अच्छे आयोजन करने के लिए सहयोग प्रदान करने की आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन,बंटी,सविता सोन ,हिमांशु सोनी ने किया।कार्यक्रम का आभार समिति के सदस्य बलजीत छाबड़ा ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले विकास बोहरा,हरीश मालू,अनिल वाधवानी,मोंटू चोपड़ा,सिद्धार्थ चोपड़ा व नगर के समस्त व्यापारी भाइयों का व कार्यक्रम के प्रचार प्रसार व पूरे कवरेज के लिए नगरी नगर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया पोर्टल के समस्त पत्रकार भाइयों का भी धन्यवाद व्यापित किया प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।समिति के सदस्य विकास जैन सौरभ नाग,तरुण साहू,द्रविड़ साहू,रोशन साहू,यशवंत साहू,ललित निर्मलकर,यश संचेती नीरज साहू,निखिल नेताम के प्रयास से कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *